'शाहीन बाग' पर विवादित बयान देने वाले BJP सांसद प्रवेश वर्मा बोले- शायद चुनाव आयोग को मेरे भाषण से कोई परेशानी नहीं

प्रवेश वर्मा ने कहा, 'अगर कोई राजनीतिक दल शिकायत दर्ज कराता है तो चुनाव आयोग नोटिस जारी करता है. मुझे नहीं लगता है कि आयोग को मेरे बयान में कोई खामी नजर आई है. मैं आज (गुरुवार) उन्हें जवाब दूंगा.'

'शाहीन बाग' पर विवादित बयान देने वाले BJP सांसद प्रवेश वर्मा बोले- शायद चुनाव आयोग को मेरे भाषण से कोई परेशानी नहीं

प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व CM साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • शाहीन बाग पर प्रवेश वर्मा ने दिया विवादित बयान
  • चुनाव आयोग के नोटिस का गुरुवार को देंगे जवाब
  • 'शायद चुनाव आयोग को बयान से कोई दिक्कत नहीं'
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. नेताओं में आरोप-प्रत्यारोपों के बीच विवादित बयान देने की होड़ सी लगी है. एक के बाद एक तमाम नेता इस फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं. पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) के बयान पर भी खूब बवाल हुआ. एक सभा में उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर संगीन आरोप लगाए और कहा कि 11 फरवरी को अगर उनकी सरकार दिल्ली में आती है तो वह 1 घंटे में शाहीन बाग (Shaheen Bagh) खाली करवा देंगे. उनके बयान पर विपक्षी दलों की शिकायत के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने संज्ञान लिया और सांसद से जवाब तलब करते हुए बीजेपी से उन्हें स्टार प्रचारक लिस्ट से हटाने का आदेश दिया. अब प्रवेश वर्मा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आयोग को उनके बयान से कोई परेशानी है.

प्रवेश वर्मा ने कहा, 'अगर कोई राजनीतिक दल शिकायत दर्ज कराता है तो चुनाव आयोग नोटिस जारी करता है. मुझे नहीं लगता है कि आयोग को मेरे बयान में कोई खामी नजर आई है. मैं आज (गुरुवार) उन्हें जवाब दूंगा.' बता दें कि प्रवेश वर्मा ने जनसभा में कहा था, 'वहां (शाहीन बाग में) लाखों लोग जमा होते हैं. दिल्ली के लोगों को सोचना होगा और फैसला करना होगा. वो आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे, उन्हें कत्ल कर देंगे. आज ही वक्त है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आ पाएंगे.'

Delhi Election 2020 : पहले कपिल मिश्रा, फिर अनुराग ठाकुर और अब प्रवेश वर्मा, BJP का 'शाहीन बाग प्रोजेक्ट' शुरू

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से भी उनके विवादित भाषण को लेकर जवाब तलब किया है. वह आयोग को आज जवाब देंगे. ठाकुर ने एक रैली में कहा था, 'देश के गद्दारों को', इसके जवाब में सभा में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता चिल्लाते हैं, 'गोली मारो... को' इसके बाद वह कहते हैं कि नारा इतनी जोर से लगाएं कि मंच पर बैठे गिरिराज सिंह को सुनाई दे. इस पर वह फिर से नारा दोहराते हैं और भीड़ फिर गोली मारने के लिए कहती है. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने शाहीन बाग को लेकर कहा, 'हम दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे और उन्हें मंजूरी नहीं देंगे कि यहां पर ISIS जैसा टेरर मॉड्यूल चलाएं, जिसमें महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा हो.'

VIDEO: प्रवेश वर्मा बोले- मैं कभी स्टार प्रचारक की लिस्ट में था ही नहीं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com