विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2019

बीजेपी सांसद ने कहा, हम भगवान राम के वंशज, सबूत भी है हमारे पास

राजसमंद से भाजपा सांसद और जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे का जल्द समाधान होना चाहिए.

बीजेपी सांसद ने कहा, हम भगवान राम के वंशज, सबूत भी है हमारे पास
बीजेपी सांसद दीया कुमारी (फाइल फोटो)
जयपुर:

राजसमंद से भाजपा सांसद और जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी (Diya Kumari) ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे का जल्द समाधान होना चाहिए. दीया कुमारी ने रविवार को ट्वीट किया कि राम मंदिर मुद्दे का जल्द समाधान होना चाहिए. अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान भगवान राम के वंशज के बारे में उठे सवाल पर उन्होंने कहा,‘अदालत ने पूछा कि भगवान राम के वंशज कहां हैं. दुनियाभर में भगवान श्रीराम जी के वंशज हैं. इसमें मैं और मेरा परिवार भी शामिल हैं, हम भगवान श्रीराम के पुत्र कुश के वंशज हैं.'  

उन्होंने कहा,‘भगवान श्रीराम सबकी आस्था के प्रतीक हैं. राम मंदिर मामले की सुनवाई तेजी से हो और अदालत जल्द अपना फैसला सुनाए, यही हमारी मंशा है.' दीया कुमारी (Diya Kumari) ने कहा,‘हम भगवान श्रीराम के वंशज हैं उसका आधार हमारे पास है. हस्तलिपि,वंशावली, दस्तावेज हमारे पोथी खाने में मौजूद हैं.' उन्होंने कहा कि मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए और इसमें रुकावटें नहीं आनी चाहिए. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com