विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2013

तिरंगा फहराने के लिए विधायक, नगर निगम अध्यक्ष के बीच झड़प

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मसूरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराने को लेकर भाजपा के एक विधायक और नगर निगम के अध्यक्ष के बीच झड़प हो गई।
देहरादून: मसूरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराने को लेकर भाजपा के एक विधायक और नगर निगम के अध्यक्ष के बीच झड़प हो गई।

समस्या तब शुरू हुई जब स्थानीय विधायक गणेश जोशी और मसूरी नगर निगम के अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ला मैदान में बने मंच पर चढ़े और तिरंगा फहराने को लेकर बहस करने लगे।

दोनों ने रस्सी छीनने का प्रयास किया और एक-दूसरे से उलझ पड़े जिससे वहां मौजूद लोगों को विचित्र स्थिति से रू-ब-रू होना पड़ा।

भीड़ में मौजूद लोगों ने सुझाव दिया कि उन्हें साथ-साथ झंडा फहराना चाहिए और लड़ाई बंद करनी चाहिए, लेकिन उन्होंने अनसुनी कर दी।

जब विवाद खत्म नहीं हुआ तो आयोजक भीड़ में से एक बच्चा मंच पर लाए जिसने झंडा फहराया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देहरादून, विधायक गणेश जोशी, नगर निगम अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ला, मसूरी में स्वतंत्रता दिवस, MLA Ganesh Joshi, Manmohan Singh Malla, Mussoorie