विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2013

बीजेपी विधायक संगीत सोम से मिलने जेल पहुंचे वरुण गांधी

बीजेपी विधायक संगीत सोम से मिलने पहुंचे वरुण गांधी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े मामले में आरोपी विधायक संगीत सोम से मिलने जब बीजेपी नेता वरुण गांधी जेल पहुंचे, तो उनके साथ पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी जेल में घुस गए, और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
मुजफ्फरनगर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े मामले में आरोपी विधायक संगीत सोम से मिलने गुरुवार को अचानक जालौन की जेल पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी जेल में घुस गए, और पुलिस को इन लोगों पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

विधायक संगीत सोम से मिलने के बाद वरुण गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) की अखिलेश यादव सरकार निर्दोषों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा रही है और आतंकवादियों को रिहा कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर हिंसा, वरुण गांधी, संगीत सोम, Muzaffarnagar Violence, Varun Gandhi, Sangeet Som