बीजेपी नेत्री उमा भारती ने पुरी में शंकराचार्य से मुलाकात की

कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर भगवान जगन्नाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद होने से वहां नहीं जा सकीं उमा भारती

बीजेपी नेत्री उमा भारती ने पुरी में शंकराचार्य से मुलाकात की

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (फाइल फोटो).

पुरी:

भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने रविवार को यहां पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात की.
हालांकि, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और शंकराचार्य के बीच किस बात पर चर्चा हुई, इस बारे में जानकारी नहीं मिली है. भारती यहां 12वीं सदी के भगवान जगन्नाथ मंदिर नहीं जा सकीं क्योंकि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है.

उन्होंने शंकराचार्य से मिलने जाने से पहले सिंह द्वार के पास मंदिर के बाहर से ''पतितपाबन'' (भगवान जगन्नाथ की प्रतिकृति) के दर्शन किए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह मुलाकात पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव से पहले हुई है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)