
राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस को बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा का साथ मिला है. बीजेपी के असंतुष्ट नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने राफेल सौदे में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति यानी की जेपीसी गठित करने की शुक्रवार को वकालत की है. बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल जेपीसी गठित करने की मांग कर रहे हैं. सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज संसद का दृश्य लोगों के लिए बहुत मुश्किल था. दिन-ब-दिन यह खराब हो रहा है. जब हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और हम दोषी नहीं हैं...लेकिन सच को दबाकर हम गरमागरम बहस और आरोप प्रत्यारोप तक ले जाकर मामलों को जटिल बना देते हैं.
Today the scenario in Parliament, was very complicated for people. Day by day it's getting worse. When we have nothing to hide, and are not guilty..but by suppressing the truth we complicate matters leading to heated arguments & cross chair fire. Sir, why not nip this in the bud
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 4, 2019
सिन्हा ने ट्वीट किया इमानदारी और पारदर्शिता साथ साथ चलने की जरूरत है.
right in the beginning & listen to wise people & give the matter to JPC. After all, honesty & transparency must go together.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 4, 2019
Jai Hind!
राफेल पर हमलावर कांग्रेस: राहुल गांधी बोले- जेटली जी ने मुझे गाली दी, मेरे सवाल का जवाब नहीं
गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र में राफेल मामले पर जेपीसी की मांग जोर-शोर से सुनाई दी. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मामले पर सरकार का पक्ष रखते हुए पूर्व के कांग्रेस शासन को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि असल घोटाला बोफोर्स था, राफेल नहीं. यूपीए सरकार पर सवाल उठाते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि आप 10 साल में ये विमान नहीं ला पाए जबकि हम 2019 में पहला विमान लेकर आ रहे हैं. वहीं सीतारमण के जवाब में राहुल ने दोबारा अपनी बात दोहराते हुए कहा कि मैं रक्षा मंत्री सीतारमण या पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर आरोप नहीं लगा रहा हूं. मेरा सीधा आरोप प्रधानमंत्री मोदी पर है और मैं स्पष्ट कहता हूं कि वह इस मामले में शामिल हैं.'
Video: रक्षामंत्री ने कांग्रेस से पूछा- HAL की इतनी ही चिंता थी तो अगस्ता वेस्टलैंड से सौदा क्यों किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं