चण्डीगढ़/जम्मू:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को दोहराया कि वह 26 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहाराने की अपनी योजना पर अडिग है, क्योंकि देश में कहीं भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने का उसका अधिकार है। पार्टी सांसद अनुराग ठाकुर ने जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से लाल चौक पर तिरंगा फहाराने के कार्यक्रम में शामिल होने को कहा है, जबकि राज्य सरकार ने भाजपा की एकता यात्रा को रोकने के लिए पंजाब से लगती अपनी सीमा को सील करना शुरू कर दिया है। ठाकुर ने यहां कहा, "हम स्वतंत्र देश में रहते हैं और हमें देश में कहीं भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार है। इसलिए कश्मीर घाटी के लाल चौक पर तिरंगा फहराने में सरकार को क्या समस्या आ रही है?" चीन के दौरे पर गए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी पार्टी की योजना को सही बताया तथा जम्मू एवं कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कान्फ्रेंस एवं उसकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी से लाल चौक पर झंडा फहराने में शामिल होकर इसे सर्वदलीय आयोजन बनाने की अपील की। चीन में भारतीय संवाददाताओं से गडकरी ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि अपने देश में राष्ट्रीय ध्वज फहराना गलत है।" इसी बात को दोहराते हुए यहां ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, "विपक्षी होने के बावजूद हम उमर अब्दुल्ला को आमंत्रित करते हैं कि वह लाल चौक पर आयोजन में हमारे साथ हों। अब्दुल्ला के लिए यह अच्छा मौका है कि वह देश प्रति अपनी प्रेम साबित करें।" ज्ञात हो ठाकुर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा सांसद हैं। वह कोलकाता में 12 जनवरी से शुरू राष्ट्रीय एकता यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। भाजपा की एकता यात्रा 26 जनवरी को जम्मू एवं कश्मीर पहुंचने को है। पार्टी की योजना श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की है, जबकि राज्य सरकार ने कहा है कि इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी। भाजपा की तिरंगा यात्रा को राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए जम्मू एवं कश्मीर पुलिस पंजाब से लगती सीमा को सील करने में जुट गई है। राज्य सरकार ने गुरुवार को कहा था कि इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, जिससे राज्य का शांतिपूर्ण माहौल बिगड़े। एक सूत्र ने बताया कि पुलिस दस्तों को जम्मू से 90 किलोमीटर दक्षिण जम्मू एवं कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर भेजा गया है। पुलिसकर्मी पंजाब के माधोपुर को जम्मू एवं कश्मीर के लखनपुर से जोड़ने वाले पुल पर तैनात रहेंगे। राष्ट्रीय एकता यात्रा में शामिल भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में प्रवेश के लिए कमर कसे हुए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पंजाब सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी किसी भी वाहन या भाजपा के यात्री को राज्य में प्रवेश करने की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा, "यदि जरूरत हुई तो बल का प्रयोग भी किया जाएगा।" उन्होंने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि भाजपा के यात्रियों को रोकने के लिए किस स्तर के बल का प्रयोग किया किया जाएगा। सूत्र ने बताया कि पुलिस के दस्तों को आंसूगैस के सैकड़ों गोले मुहैया कराए गए हैं। संभव है कि भाजपा के यात्रियों के खिलाफ व्यापक पैमाने पर अधिक प्राणघातक हथियारों का इस्तेमाल किया जाए। भाजपा की यात्रा से जम्मू एवं कश्मीर में हिंसा की आग न भड़क उठे, इसलिए एहतियात के तौर पर पुलिस की तैनाती पूरी कर ली गई है। वहीं भाजपा ने घोषणा की है कि वह श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना से पीछे नहीं हटेगी। भाजपा क युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की राज्य इकाई के अध्यक्ष मुनीश शर्मा ने कहा, "हम जानना चाहते हैं कि झंडा फहराने में क्या बुराई है।" उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हम जो करने जा रहे हैं, भारतीय होने के नाते यह हमारा अधिकार है। कोई हमें ऐसा करने से रोक नहीं सकता।" उल्लेखनीय है कि भाजपा की यात्रा के जवाब में अलगाववादियों ने भी 26 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर काला झंडा फहराने तथा प्रदर्शन करने का एलान किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लाल चौक, भाजपा, उमर