इंदौर:
संसद के मॉनसून सत्र में पिछले दो हफ्ते से जारी गतिरोध के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 'अड़ियल रवैये' से संसद चल नहीं पा रही है, जिससे करदाताओं के करोड़ों रुपये बर्बाद हो रहे हैं।
जावड़ेकर ने इंदौर में बीजेपी के प्रदेशस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'संसद बाधित करने के लिए सोनिया और राहुल गांधी जिम्मेदार हैं। इस तरह संसद बाधित करना लोकतंत्र की अवमानना है। संसद के न चलने से करदाताओं के करोड़ों रुपये बर्बाद हो रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनावों की हार से अब तक नहीं उबर सकी है। इसलिए वह बगैर किसी कारण के संसद बाधित कर रही है, जबकि सरकार सदन में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।'
जावड़ेकर ने कहा, 'कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब भी वह संसद में चर्चा से भागती थी और उसकी वजह से संसद बाधित होती थी। अब कांग्रेस विपक्ष में है। लेकिन अब भी उसी के अड़ियल रवैये की वजह से संसद नहीं चल पा रही है। यह स्थिति देश के लिए घातक है।'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि संसद के गतिरोध को खत्म करने के लिए सोमवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का सामूहिक विवेक जागृत होगा और वे शेष मॉनसून सत्र में संसद चलने देंगे।'
इसके अलावा, जावड़ेकर ने बताया कि बीजेपी ने रक्षाबंधन के आगामी त्योहार पर देश के हर विधानसभा क्षेत्र में 11,000 भाइयों की ओर से उनकी बहनों को उपहार के रूप में दुर्घटना बीमा पॉलिसी दिलवाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी की इस योजना से महिलाओं को बड़ी संख्या में दुर्घटना बीमा की सुविधा के दायरे में लाया जा सकेगा।'
जावड़ेकर ने इंदौर में बीजेपी के प्रदेशस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'संसद बाधित करने के लिए सोनिया और राहुल गांधी जिम्मेदार हैं। इस तरह संसद बाधित करना लोकतंत्र की अवमानना है। संसद के न चलने से करदाताओं के करोड़ों रुपये बर्बाद हो रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनावों की हार से अब तक नहीं उबर सकी है। इसलिए वह बगैर किसी कारण के संसद बाधित कर रही है, जबकि सरकार सदन में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।'
जावड़ेकर ने कहा, 'कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब भी वह संसद में चर्चा से भागती थी और उसकी वजह से संसद बाधित होती थी। अब कांग्रेस विपक्ष में है। लेकिन अब भी उसी के अड़ियल रवैये की वजह से संसद नहीं चल पा रही है। यह स्थिति देश के लिए घातक है।'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि संसद के गतिरोध को खत्म करने के लिए सोमवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का सामूहिक विवेक जागृत होगा और वे शेष मॉनसून सत्र में संसद चलने देंगे।'
इसके अलावा, जावड़ेकर ने बताया कि बीजेपी ने रक्षाबंधन के आगामी त्योहार पर देश के हर विधानसभा क्षेत्र में 11,000 भाइयों की ओर से उनकी बहनों को उपहार के रूप में दुर्घटना बीमा पॉलिसी दिलवाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी की इस योजना से महिलाओं को बड़ी संख्या में दुर्घटना बीमा की सुविधा के दायरे में लाया जा सकेगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संसद, संसद का मॉनसून सत्र, पर्यावरण मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर, सोनिया गांधी, कांग्रेस, राहुल गांधी, BJP, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Parliament Logjam, Prakash Javdekar