विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2013

पर्रिकर की मोदी पर टिप्पणी से भाजपा में आंतरिक हलचल

पर्रिकर की मोदी पर टिप्पणी से भाजपा में आंतरिक हलचल
फाइल फोटो
पणजी: दो माह पूर्व एक अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी से उपजे विवाद के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की बुधवार को न्यूयार्क टाइम्स में आई टिप्पणी से भाजपा में आंतरिक हलचल मची हुई है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को पर्रिकर को वर्ष 2002 के गुजरात दंगों को लेकर टिप्पणी करने पर रोक लगा दी है। पर्रिकर का साक्षात्कार बुधवार को ऑनलाइन प्रकाशित हुआ है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने गोवा के मुख्यमंत्री को 2002 के बारे में बात नहीं करने और '2014 के लोकसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने' की हिदायत दी है।

पर्रिकर ने न्यूयार्क टाइम्स के इंडिया इंक ब्लॉग को एक साक्षात्कार दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वर्ष 2002 के दंगों पर नियंत्रण पाने में वह मोदी की तुलना में बेहतर काम कर दिखाते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर पर्रिकर, नरेंद्र मोदी, गुजरात दंगा, न्यूयार्क टाइम्स, Manohar Parrikar, Narendra Modi, Gujarat Riots, Newyork Times
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com