विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2012

राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए बीजेपी कोर समूह की बैठक आज

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कोर समूह की बैठक शनिवार शाम होने वाली है, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होगी। बीजेपी कोर समूह की बैठक ऐसे समय में होगी, जब एक दिन पहले यूपीए केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का अपना उम्मीदवार घोषित कर चुका है।

बीजेपी सूत्रों ने कहा कि बैठक पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के निवास पर होगी। इसके अलावा रविवार को एनडीए की बैठक होने की भी खबर है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, चूंकि कांग्रेस और यूपीए ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, लिहाजा बीजेपी और एनडीए अपने कदम के बारे में निर्णय लेने के लिए बैठक करेंगे।

नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी नेताओं को फोन किया था, लेकिन वह या अन्य कांग्रेसी नेताओं ने पहले ही बात की होती, तो बात कुछ और होती। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को फोन किया था तथा मुखर्जी को अगला राष्ट्रपति निर्वाचित करने में बीजेपी का सहयोग मांगा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Presidential Poll, BJP Core Group Meeting, LK Advani, राष्ट्रपति चुनाव, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, लालकृष्ण आडवाणी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com