
Bihar Assembly Results 2020 : बिहार में विधानसभा चुनाव के पूर्ण नतीजे रात 12 बजे तक भी नहीं आ सके. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी गठबंधन अभी भी 124 सीटों पर आगे है वहीं महागठबंधन 111 सीटों पर आगे हैं. लेकिन बीजेपी ने पूरे आंकड़े आने से पहले ही अपनी जीत का दावा कर दिया है. प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के साथ घंटों चली बैठक के बाद आखिरकार नतीजों को लेकर अपनी बात मीडिया के सामने रखी और उन्होंने इसे झूठे वादों पर विकास की जीत करार दिया.
रात के 11.30 बजे के बाद बिहार बीजेपी दफ्तर में पार्टी के नेताओं ने प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बिहार बीजेपी के नेता मंगल पांडे मौजूद रहे. इस दौरान नित्यानंद राय ने कहा है कि ये मोदी जी के संदेश की जीत है. इस मंगल पांडे ने कहा कि हम अपने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं.
NDA has once again won absolute majority in #BiharElections2020. We want to thank PM Narendra Modi & our party president JP Nadda for leading the party in the biggest polls of the country: BJP leader Bhupender Yadav in Patna pic.twitter.com/Bhv0yD1hJQ
— ANI (@ANI) November 10, 2020
भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "NDA ने एक बार फिर बिहार में पूर्ण बहुमत हासिल किया है. देश के सबसे बड़े चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए हम पीएम नरेंद्र मोदी और हमारे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देना चाहते हैं."
रात को पटना बीजेपी दफ्तर पर जमकर जश्न मना, कार्यकर्ताओं ने लंबे इंतजार के बाद पटाखे फोड़े.
#WATCH Bihar: BJP workers celebrate in Patna as the latest trends show their party leading in #BiharElectionResults.
— ANI (@ANI) November 10, 2020
Visuals of BJP workers & supporters bursting crackers outside party office in the state capital. https://t.co/foAtKw2tML pic.twitter.com/w9RlbYAiRv
बीजेपी नेताओं ने आरजेडी और कांग्रेस नेताओं द्वारा चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे, अब ईवीएम पर दोष मढ़ा जा रहा है.'
(इनपुुट एजेंसी एएनआई से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं