विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2018

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र

कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा ने आज तीन पुस्तिकाओं में आरोप पत्र जारी किया. इसमें कानून व्यवस्था, कृषि के क्षेत्र में राज्य सरकार की कथित नाकामी और बेंगलुरू कीकथित अनदेखी का जिक्र किया गया है.

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा ने आज तीन पुस्तिकाओं में आरोप पत्र जारी किया. इसमें कानून व्यवस्था, कृषि के क्षेत्र में राज्य सरकार की कथित नाकामी और बेंगलुरू की कथित अनदेखी का जिक्र किया गया है. आरोप पत्र में कर्नाटक में अपराध में तीन गुना वृद्धि, दलितों, महिलाओं एवं बच्चों पर अत्याचार, ईमानदार अधिकारियों पर हमले, हिंदुत्व कार्यकर्ताओं की हत्याएं, बीते तीन साल में किसानों की आत्महत्या के मामले में तेजी से वृद्धि, बेंगलुरू में मादक पदार्थ गिरोह का अड्डा और शहर में खराब बुनियादी ढांचा को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा खारिज

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने पुस्तिका जारी करते हुए कहा कि 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में जब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार जनता से वोट मांगने जायेगी, तब उसके पास जनता को दिखाने के लिये कुछ नहीं होगा.

VIDEO: अमित शाह की रैली में हंगामा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com