
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नाम हुए तय... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आगामी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. दिल्ली में पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में देर रात चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. आज उनका एेलान हो सकता है.
बैठक में यूपी बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे. कल भी केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक होनी है, जिसमें बची हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी.
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और शीर्ष नेताओं के बीच हुई चर्चा के बाद बीजेपी में उम्मीदवारों के नामों पर आम सहमति बन पाई. रविवार देर रात हुई बैठक के बाद बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. अब पार्टी आज सुबह 11 बजे अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. कल हुई बैठक में पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेता मौज़ूद थे.
बैठक में यूपी बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे. कल भी केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक होनी है, जिसमें बची हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी.
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और शीर्ष नेताओं के बीच हुई चर्चा के बाद बीजेपी में उम्मीदवारों के नामों पर आम सहमति बन पाई. रविवार देर रात हुई बैठक के बाद बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. अब पार्टी आज सुबह 11 बजे अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. कल हुई बैठक में पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेता मौज़ूद थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी चुनाव 2017, उत्तराखंड चुनाव 2017, बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, Uttar Pradesh (UP), Uttarakhand, UP Elections 2017, Uttarakhand Elections 2017, BJP, PM Narendra Modi, Amit Shah