कांग्रेस ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि दिल्ली में पिछले आठ महीने से बनी हुई राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति के लिए दोनों दल जिम्मेदार हैं।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, कांग्रेस कहती रही है कि हमें भाजपा और 'आप' से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, जब उपचुनाव का ऐलान किया था तब हमने कहा था कि हमें पूरी विधानसभा के चुनाव कराने चाहिए। लेकिन भाजपा हमेशा कहती रही कि उनके पास दो विकल्प खुले हैं। बाद में जब नामांकन के आखिरी दिन में केवल एक दिन बचा था तो अचानक से उनका रख बदल गया और वे पलट गए।
लवली ने कहा, यह लोकतंत्र का मजाक है। फिर भी हम इस तथ्य का स्वागत करते हैं कि दिल्ली की जनता के पास अपनी पसंद की सरकार चुनने का मौका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं