विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2019

झपट्टा मार चोर छीन ले गए बीजेपी नेता की पत्नी का मोबाइल

जिस जगह पर वारदात हुई वहां से दिल्ली पुलिस मुख्यालय चंद मीटर की दूरी पर है. 

झपट्टा मार चोर छीन ले गए बीजेपी नेता की पत्नी का मोबाइल
पीड़िता भाजपा की शाहदरा जिला इकाई के उपाध्यक्ष सुशील उपाध्याय की पत्नी हैं.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मोबाइल झपटमारों का आतंक बहुत बढ़ गया है. बीते सप्ताह मंडी हाउस के पास झपटमारों ने महाधिवक्ता की पत्नी का मोबाइल छीन लिया था, जिसे दिल्ली पुलिस अभी तक तलाश नहीं पाई है. अब एक मध्य दिल्ली में यमुना के पास झपटमारों ने एक भाजपा नेता की पत्नी का मोबाइल फोन छीन लिया. पीड़ित महिला का नाम शकुंतला उपाध्याय है. वह पूर्व पार्षद और वर्तमान में भाजपा की शाहदरा जिला इकाई के उपाध्यक्ष सुशील उपाध्याय की पत्नी हैं और पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रहती हैं.

जल्द ही सिम कार्ड व आईएमईआई नंबर बदलने के बावजूद लग जाएगा चोरी के मोबाइल का पता

घटनाक्रम के मुताबिक, शकुंतला का परिवार हर महीने के अंतिम रविवार को यमुना घाट की सफाई के लिए जाता है. साथ ही यह परिवार यमुना के आसपास अक्सर पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित करता है. रविवार को शकुंतला सफाई अभियान के बाद स्कूटी पर पति सुशील उपाध्याय के साथ घर वापस लौट रही थीं.

लक्ष्मी नगर जाने के लिए जैसे ही स्कूटी आईटीओ फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न के लिए मुड़ी, पीछे से मोटरसाइकिल से आए झपटमारों ने हमला बोल दिया. पलक झपकते ही झपटमार शकुंतला के हाथ में मौजूद स्मार्टफोन छीनकर भाग गए. झपटमारों के अचानक हमले से दंपति के दोपहिया वाहन का संतुलन बिगड़ गया. दोनों जमीन पर गिर पड़े. इस सिलसिले में पुलिस ने थाना आईपी एस्टेट में मामला दर्ज कर लिया है. खास बात ये है कि जिस जगह पर वारदात हुई, दिल्ली पुलिस मुख्यालय वहां से चंद मीटर की दूरी पर है. 

दिल्ली से चोरी के फोन नेपाल भेजने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, सात गिरफ्तार

राजधानी में पुलिस और जनता पर हावी हो रहे झपटमारों के बारे में आईएएनएस ने दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता अनिल मित्तल से बात की. प्रवक्ता के मुताबिक, "दिल्ली पुलिस ने झपटमारी के लिए बदनाम सभी स्थानों की पहचान के लिए विशेष टीमें गठित की है. ये टीमें हर थाने में हैं. दिल्ली पुलिस अक्सर बीट, पुलिस कंट्रोल रूम और ट्रैफिक पुलिस की मदद से भी इन झपटमारों को काबू करने के लिए अभियान चलाती रहती है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जम्मू-कश्मीर में BJP क्या महबूबा और निर्दलीयों संग मिलकर बना सकती है सरकार, जानिए EXIT POLL का सार
झपट्टा मार चोर छीन ले गए बीजेपी नेता की पत्नी का मोबाइल
दिल्ली: द्वारका एक्सप्रेस-वे पर नहीं रोकनी पड़ेगी कार, जानिए कैसे 100 की स्पीड पर फास्टटैग से कट जाएगा टोल
Next Article
दिल्ली: द्वारका एक्सप्रेस-वे पर नहीं रोकनी पड़ेगी कार, जानिए कैसे 100 की स्पीड पर फास्टटैग से कट जाएगा टोल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com