विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

डायन होने के आरोप में दबंगों ने दलित महिला से की मारपीट

डायन होने के आरोप में दबंगों ने दलित महिला से की मारपीट
प्रतीकात्मक तस्वीर
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के बहेरा थाना अन्तर्गत पीपरा गांव में दबंगों ने डायन बताकर एक दलित महिला के साथ मारपीट की और उन्हें जबरन मूत्र पिलाने की कोशिश की.

बेनीपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पिपरा गांव निवासी उक्त महिला ने शुक्रवार को इस मामले में डामु यादव और संतोष यादव सहित चार लोगों के खिलाफ बहेरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले की इस घटना के बाद से उक्त महिला ने डर के कारण अपना गांव छोड़ दिया है. पुलिस द्वारा पीड़ित महिला को सुरक्षा दी जाएगी तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अंजनी ने बताया कि गांव में कुछ लडकों के बीमार पड़ने के बाद उक्त महिला को डायन बताया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, दरभंगा, पीपरा गांव, डायन, दलित महिला, Bihar, Dalit Woman, Darbhanga, Urine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com