विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2015

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा ताना, कहा- बस कपड़े धुलवाने आते हैं भारत

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा ताना, कहा- बस कपड़े धुलवाने आते हैं भारत
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री को देश के लिए भी समय निकालना चाहिए। जनता ने उन्हें विदेश यात्राओं के लिए जनादेश नहीं दिया है। पटना में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के विकास के लिए फुर्सत नहीं है। वह तो कपड़ा धुलवाने के लिए भारत लौटते हैं।"

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता ने कहा कि बिहार की नई सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी।

उन्होंने कहा, "काम करने का अब सही वक्त आया है। पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे जो भी जिम्मेवारी सौंपी है, उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, नरेंद्र मोदी, Tejaswi Yadav Bihar, BIhar, Narenda Modi, राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com