विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2016

बिहार : स्कूल में ऑड-ईवन फॉर्मूला, एक दिन छात्र तो दूसरे दिन छात्रा करती हैं पढ़ाई

बिहार : स्कूल में ऑड-ईवन फॉर्मूला, एक दिन छात्र तो दूसरे दिन छात्रा करती हैं पढ़ाई
प्रतीकात्मक तस्वीर
छपरा: दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सम-विषम फॉर्मूले को 15 दिन के लिए लागू किया गया था और अब इसी तर्ज पर बिहार के सारण जिले के एक स्कूल का प्रयोग सामने आया है। हालांकि इस प्रयोग में थोड़ा सा ट्विस्ट है, इस जिले के एक स्कूल में पढ़ाई के लिए यह ऑड ईवन फॉर्मूला लागू है यानी एक दिन लड़के और एक दिन लड़कियों की पढ़ाई होती है।

दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली में सम-विषम के लागू होने से तीन साल पहले से इस स्कूल में यह नियम लागू हो चुका है। सारण जिले के बनियापुर प्रखंड के कन्हौली उच्च विद्यालय में यह व्यवस्था पिछले तीन वर्षो से बदस्तूर जारी है। इस स्कूल में एक दिन छात्राएं और दूसरे दिन छात्र पढ़ने आते हैं।  इस स्कूल में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 3,281 है। इसमें उच्च विद्यालय के अलावा 11 वीं में 250 छात्रों की संख्या शामिल है, जबकि पढ़ाई के लिए मात्र 12 कमरे हैं। यहां कुल शिक्षकों की संख्या 20 है। आंकड़ों के हिसाब से एक शिक्षक पर लगभग 150 छात्रों का दायित्व है।

छह महीने पढ़ाई हो पाती है
स्कूल प्रशासन भी इस व्यवस्था को गलत नहीं मानता है। स्कूल के प्रधानाध्यापक श्रीप्रकाश सिंह कहते हैं 'यहां जब से 11वीं की पढ़ाई को स्वीकृति मिली तब से लगातार भवन निर्माण और अतिरिक्त शिक्षकों की मांग की जा रही है। लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। इस कारण मजबूरी में यह व्यवस्था लागू की गई है।' स्कूल प्रशासन का कहना है कि इस व्यवस्था को लेकर भले ही विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर समस्या आती हो लेकिन पाठ्यक्रम को लेकर कोई समस्या नहीं होती। इस व्यवस्था से साल में छात्र-छात्राओं की छह-छह महीने पढ़ाई हो पाती है।

प्रधानाध्यापक कहते हैं कि सिलेबस कभी अधूरा नहीं रहता। इसे पूरा करा दिया जाता है। छात्र-छात्राओं की संख्या के हिसाब से विद्यालय में कमरे और शिक्षक कम हैं। इस कारण स्कूल प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था अपने स्तर से लागू की है। इधर, सारण के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीईओ) चंद्रशेखर पाठक मानते हैं कि किसी भी स्कूल के लिए यह व्यवस्था सही नहीं है। हालांकि वे यह भी मानते हैं जल्द ही कन्हौली उच्च विद्यालय में शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाएगी और भवन निर्माण के लिए भी उचित कदम उठाया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, छपरा, ऑड ईवन फॉर्मूला, सम विषम नियम, प्रदूषण का स्तर, स्कूल में जगह, Bihar, Chapra, Odd Even Formula, Polluted Delhi, Odd Even In School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com