विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2015

बिहार : ध्वजारोहण के समय करंट लगने से स्कूल निदेशक की मौत

बिहार : ध्वजारोहण के समय करंट लगने से स्कूल निदेशक की मौत
नवादा: बिहार के नवादा जिला के रोह थानांतर्गत कोबिद गांव में स्वाधीनता दिवस के मौके पर राष्ट्रध्वज फहराने के दौरान एक निजी स्कूल के निदेशक की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे करंट लगने से जख्मी हो गए।

सदर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम शशि भूषण प्रसाद (45) है जिनकी राष्ट्रध्वज फहराने के क्रम में झंडे के पोल के बिजली के तार संपर्क आ जाने से मौत हो गई तथा तीन अन्य बच्चे जख्मी हो गए।

उन्होंने करंट लगने से बीमार पड़े बच्चों को इलाज के लिए एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।

संजय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह हादसे की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, नवादा जिला, राष्ट्रध्वज, निजी स्कूल, Bihar, School Director, Hoisting, National Flag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com