विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 30, 2020

बिहार : चचरी पुल के सहारे आवागमन करने को मजबूर मधुबनी जिले के करहरा गांव के लोग

नीतीश सरकार के मंत्री 2018 में ट्वीट कर कह चुके हैं कि चचरी पुल का ज़माना अब चला गया, लेकिन करहरा की तस्वीरें असलियत दिखाने वाली हैं

Read Time: 2 mins
बिहार : चचरी पुल के सहारे आवागमन करने को मजबूर मधुबनी जिले के करहरा गांव के लोग
ग्रामीणों को चचरी पुल बहने पर छोटी नाव में नदी पार करने का खतरा उठाना पड़ता है.
नई दिल्ली:

बिहार के मधुबनी ज़िले के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र की करहरा पंचायत के चचरी पुल को लेकर एनडीटीवी ने इसी साल जनवरी में रिपोर्ट दिखाई थी. इस पंचायत को बसैठा बाज़ार से अलग करती है नेपाल से आने वाली धौस नदी. यही हरलाखी और बेनीपट्टी विधानसभा को भी बांटती है. इस नदी को पार करने के लिए गांव के लोग बांस का चचरी पुल बनाते हैं. ये पुल न बनाएं तो बसैठा जाने के लिए 12 से 15 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है.

बसैठा में रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करने वाला सिर्फ़ बाजार ही नहीं स्कूल-कॉलेज समेत कई कार्यालय भी हैं. बरसात आते ही यह पुल बह जाता है. इस बार भी बह गया है.

पुल के लिए बांस भी गांव वाले अपने पैसे से ख़रीदते हैं और छोटी नाव के लिए भी अपना ही पैसा लगाते हैं. लोग डोंगी या छोटी नाव के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं. यह खतरा हर साल का है. कई लोग इस नदी में डूबे भी हैं, ख़ासकर बच्चे. 

6mmq12gg

स्थानीय निवासी कई पीढ़ी से पक्के पुल और सड़क की मांग कर रहे हैं. हर पॉलिटिकल पार्टी के नेता सरकार से गुहार लगा चुके हैं. अभी स्थानीय सांसद बीजेपी के अशोक यादव हैं. बेनीपट्टी के विधायक सत्तारूढ़ जेडीयू के हैं. हरलाखी की विधायक कांग्रेस की हैं. 

dbjbrbuo

नीतीश कुमार पिछले 15 साल से मुख्यमंत्री हैं लेकिन वे भी पुल नहीं बनवा पाए हैं. जबकि उनके मंत्री 2018 में ट्वीट कर कह चुके हैं कि चचरी पुल का ज़माना अब चला गया. करहरा के लोगों के लिए ये किसी जुमले से कम नहीं. वे अभी भी इसी तरह जीने को अभिशप्त हैं.

368kftgg

कुछ महीनों में बिहार में चुनाव है. नेता फिर वोट मांगने आएंगे और पुल बनाने की कसम उठाएंगे. अगली बरसात में फिर आपके लिए ये रिपोर्ट लेकर आएंगे.

VIDEO : करहरा के लोगों को दशकों से पुल का इंतजार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
चिराग का मानवीय चेहरा! रास्ते में घायल व्यक्ति देख रोकी गाड़ी, हालचाल पूछने के बाद अस्पताल पहुंचाया
बिहार : चचरी पुल के सहारे आवागमन करने को मजबूर मधुबनी जिले के करहरा गांव के लोग
हेमंत सोरेन फिर बन चुने गए महागठबंधन विधायक दल के नेता, CM चंपई सोरेन ने जताई नराजगी
Next Article
हेमंत सोरेन फिर बन चुने गए महागठबंधन विधायक दल के नेता, CM चंपई सोरेन ने जताई नराजगी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;