पटना:
बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह को गुरुवार को भीड़ ने बंधक बना लिया। दरअसल, वैशाली जिले के लालगंज में लोगों ने एक योजना में गड़बड़ियों को लेकर जाम लगा रखा था। इसमें काफी संख्या में बच्चे भी मौजूद थे। इसके बाद जब मंत्री जी वहां पहुंचे तो लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान उग्र भीड़ ने मंत्री की गाड़ी के शीशे भी फोड़ दिए।
किसी तरह से मंत्री रामाधार सिंह अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर एक घर में पहुंचे। यहां भी भीड़ ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। करीब चार घंटे तक यहां भी हंगामा होता रहा और तब जाकर प्रशासन ने रामाधार सिंह के लिए सुरक्षा का इंतजाम किया और किसी तरह से भीड़ को तितरबितर कर मंत्री रामाधार सिंह को वहां से ले जाया गया।
किसी तरह से मंत्री रामाधार सिंह अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर एक घर में पहुंचे। यहां भी भीड़ ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। करीब चार घंटे तक यहां भी हंगामा होता रहा और तब जाकर प्रशासन ने रामाधार सिंह के लिए सुरक्षा का इंतजाम किया और किसी तरह से भीड़ को तितरबितर कर मंत्री रामाधार सिंह को वहां से ले जाया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं