विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2015

बिहार के राज्यपाल ने मांझी को 20 को बहुमत साबित करने को कहा

बिहार के राज्यपाल ने मांझी को 20 को बहुमत साबित करने को कहा
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
पटना:

बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने वर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को 20 फरवरी को बहुमत सिद्ध करने को कहा है।

बिहार की राजनीतिक लड़ाई को दिल्ली लेकर आए जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने उनका समर्थन कर रहे 128 विधायकों की परेड बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समक्ष कराई और बाद में कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को उनका बहुमत साबित करने दें।

नीतीश कुमार के समर्थक 130 विधायकों में जद (यू) के 99, राजद के 24, कांग्रेस के पांच, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं।

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में वर्तमान समय में 10 सीट रिक्त है। बहुमत साबित करने के लिए कुल 117 विधायकों की आवश्यकता है।

वैसे अब इंतजार है कि राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद क्या होगा?

इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक पटना में हुई, जिसमें बिहार की ताजा राजनीतिक घटनाओं पर चर्चा की गई। भाजपा सूत्रों के अनुसार, बैठक में अधिकतर नेता-विधायक मांझी को समर्थन देने के पक्ष में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार सरकार, जीतन राम मांझी, बिहार विधानसभा, नीतीश कुमार, राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, Bihar Government, Jiten Ram Manjhi, Bihar Assembly, Nitish Kumar, Govenor Kesharinath Tripathi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com