BJP ने बिहार चुनाव के लिए 46 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे को टिकट नहीं

भाजपा ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें भागलपुर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे को टिकट नहीं मिला है. पार्टी ने इस सीट से भागलपुर जिलाध्यक्ष रोहित पांडे को प्रत्याशी बनाया है.

BJP ने बिहार चुनाव के लिए 46 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे को टिकट नहीं

बिहार चुनाव के प्रत्याशियों के नाम तय करने को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

खास बातें

  • नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, पीएम मोदी भी शामिल
  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक की अध्यक्षता की, शाह और राजनाथ भी मौजूद
  • भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 46 नामों पर लगी मुहर
नई दिल्ली:

भाजपा ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें भागलपुर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे को टिकट नहीं मिला है. पार्टी ने इस सीट से भागलपुर जिलाध्यक्ष रोहित पांडे को प्रत्याशी बनाया है.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में यह बैठक हुई.बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. समिति ने 46 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बीजेपी ने पटनासाहिब से नंदकिशोर यादव, गोपालगंज से सुभाष सिंह, सीवान से ओम प्रकाश यादव, छपरा से सीएन गुप्ता, हाजीपुर से अवधेश सिंह, लालगंज से संजय कुमार सिंह, बिहार शरीफ से सुनील कुमार को टिकट दिया है. बेतिया से रेणु देवी को उम्मीदवार बनाया गया है.

पहली बैठक में 27 प्रत्याशियों का हुआ था ऐलान
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक छह अक्टूबर को हुई थी. इसमें 27 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी थी. पार्टी ने हाल ही में भाजपा में शामिल हुई शूटर श्रेयसी सिंह को जमुई सीट से उम्मीदवार बनाया था. बिहार में इस बार तीन चरणों में चुनाव आयोजित होगा। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और अंतिम चरण का मतदान सात नवंबर को होगा। मतगणना 10 नवंबर को होगी. 

भाजपा-जदयू के गठबंधन में वीआईपी और हम भी
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए भाजपा और जदयू के बीच सीटों का बंटवारा हुआ है. जदयू 122 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी वहीं, भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जदयू ने अपने कोटे से जीतन राम मांझी की पार्टी को सात सीटें दी थीं. जबकि भाजपा ने वीआईपी पार्टी को अपने कोटे से 11 सीटें दी हैं.

fqmkb3jg

Bihar

nof7hep
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com