केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच नीतीश जाएंगे दिल्ली, PM मोदी और नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा के बीच यह संभावित मुलाकात अहम हो सकती है. जेडीयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह कुछ दिनों पहले कह चुके हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. जेडीयू के लोक सभा में 16 सांसद हैं.

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच नीतीश जाएंगे दिल्ली, PM मोदी और नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा के बीच दोनों नेताओं की यह संभावित मुलाकात अहम हो सकती है.

नई दिल्ली:

केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार की सियासी अटकलों के बीच बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज (सोमवार, 21 जून) शाम या कल (मंगलवार, 22 जून) सुबह दिल्ली पहुँचेंगे. जेडीयू सूत्रों के अनुसार यह उनका निजी दौरा होगा. लेकिन अटकलें हैं कि वे पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिल सकते हैं

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा के बीच यह संभावित मुलाकात अहम हो सकती है. जेडीयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह कुछ दिनों पहले कह चुके हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. जेडीयू के लोक सभा में 16 सांसद हैं.

क्या बिहार का स्वास्थ्य महकमा नीतीश कुमार के लिए हर दिन फजीहत का कारण बनता जा रहा है?

हाल ही में लोजपा में हुई टूट के पीछे भी जेडीयू नेताओं की शह मानी जा रही है. चर्चा है कि लोजपा के बागी गुट के नेता पशुपति कुमार पारस भी केंद्र में मंत्री बनाए जा सकते हैं. इस बारे में उन्होंने खुद इसके संकेत दिए हैं. हालांकि, बीजेपी नेताओं ने उनके इस बयान को अफसोसजनक बताया था और कहा था कि इस तरह की बातें मीडिया में लीक नहीं की जानी चाहिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसी अटकलें हैं कि मोदी मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल हो सकता है. कुछ लोग सरकार से संगठन में जबकि कुछ लोग संगठन से सरकार में भेजे जा सकते हैं. मोदी सरकार-2 के इस कैबिनेट विस्तार में आगामी चुनाव की छाप भी दिखाई दे सकती है.