Bihar Assembly Elections 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोक जन शक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) ने अपनी दूसरी सूची शुक्रवार को जारी कर दी. इस सूची की ख़ास बात यह है कि पार्टी ने स्वीकार किया कि वो आखिरकार उन सीटों पर भी उम्मीदवार खड़ा कर रहे हैं जहां बीजेपी का उम्मीदवार पहले से घोषित है.
दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए पार्टी ने आज 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने खुद इस लिस्ट को ट्विटर पर साझा किया.
इस सूची के अनुसार पार्टी ने रुसवा भागलपुर और राघोपुर से अपने प्रत्याशी उतारे हैं. भागलपुर से राजेश वर्मा को टिकट दिया गया है, वहीं राघोपुर जहां से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का मुक़ाबला बीजेपी के पूर्व विधायक सतीश कुमार से है वहां पर राकेश रोशन को टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव : LJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, मैथिल ब्राह्मणों-भूमिहारों और दलितों पर मेहरबान पासवान
इस सूची से स्पष्ट है कि लोग जनशक्ति पार्टी के भाजपा प्रत्याशियों के ख़िलाफ़ उम्मीदवार न उतारने की घोषणा अब फ्रेंडली फाइट तक पहुंच गई है . क्या बात यह है जनता दल यूनाइटेड के नेताओं को काफ़ी रास आएगी क्योंकि इससे बीजेपी के नेताओं की नेताओं की मुश्किलें आने वाले दिन में बढ़ेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं