बिहार में विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरा और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वो उनके खिलाफ बिहार विधान सभा चुनाव लड़कर दिखाएं. राघोपुर से नामांकन करने से पहले तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब बिहार में नयी सोच की सरकार चाहिए. उन्होंने कहा, "हम नीतीश जी को चुनौती देते हैं कि वो अपने गृह ज़िले में कोई एक विधान सभा सीट चुन लें. वहां से वो भी लड़ें और हम भी चुनाव लड़ेंगे. लेकिन वहाँ से हम लड़ेंगे और उन्हें हरायेंगे."
तेजस्वी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा और कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार में घुसने नहीं दिया और प्रचार करने नहीं दिया. तेजस्वी ने कहा कि उनका गठबंधन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने पूछा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में बेरोजगारी दर 46.6 फीसदी क्यों है? उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के 15 साल में राज्य में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी, पलायन क्यों है?
नीतीश कुमार को क्या अपने 15 सालों पर भरोसा नहीं है?
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और जेडीयू के नेता मुद्दों से ध्यान हटाना चाहते हैं लेकिन बिहार की जनता उन्हें करारा जवाब देगी. इससे पहले तेजस्वी ने राघोपुर रवाना होने से पहले मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
#WATCH Patna: RJD leader Tejashwi Yadav seeks blessings of his mother Rabri Devi and elder brother Tej Pratap Yadav. He'll file nomination from Raghopur today, for the upcoming #BiharElections2020.
— ANI (@ANI) October 14, 2020
Rabri Devi says, "People of Bihar and everyone in the party is missing Lalu ji." pic.twitter.com/VTCASwSZCo
इस मौके पर राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार के लोग चुनाव में लालू जी को मिस कर रहे हैं. राघोपुर में दूसरे चरण में तीन नवंबर को चुनाव होना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं