विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2021

यूपी के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, अखिलेश यादव को झटका

UP local body polls: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला पंचायत चुनाव में जीत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन को बधाई दी

प्रतीकात्मक फोटो.

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अखिलेश यादव की पार्टी के केवल छह सीटें जीतने का अनुमान
प्रयागराज में पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया
बहुजन समाज पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ा
लखनऊ:

UP local body polls: उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ा झटका लगने जा रहा है और बीजेपी (BJP) भारी जीत के लिए तैयार है. बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 60 से अधिक सीटें जीतने के अनुमान के साथ आगे बढ़ी है. चुनाव में 75 सीटें दांव पर हैं. अखिलेश यादव की पार्टी के केवल छह सीटें जीतने का अनुमान है. 

साल 2016 के जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी ने 75 में से 60 सीटों पर कब्जा कर लिया था. हालांकि चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि स्थानीय निकाय चुनाव इस बात का कोई संकेत देने वाले होने की संभावना नहीं है कि अगले साल विधानसभा चुनाव में हवा किस दिशा में चलेगी. ऐसा नहीं है कि यह चुनाव बीजेपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए एक अंतिम परीक्षा के रूप में भी काम करेगा. इसके बावजूद स्थानीय निकाय चुनाव पर पैनी नजर रखी जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला पंचायत चुनाव में जीत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि ''यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है. यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई.''

प्रयागराज, यानी इलाहाबाद में स्थानीय निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया. उइस पर पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया.

यूपी बीजेपी के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "बीजेपी ने 75 जिला पंचायत अध्यक्ष सीटों में से 67 पर जीत हासिल की है. हम 2022 का विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे."

बीजेपी के 21 और समाजवादी पार्टी का एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. उत्तर प्रदेश में लगभग 3,000 जिला पंचायत सदस्य हैं. इस चुनाव में राज्य के 75 जिलों के अध्यक्षों का चयन होगा. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ा है.

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 1 वोट की कीमत 50 लाख तक

यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव में नेताओं का निर्विरोध निर्वाचित होना कोई नई बात नहीं है. सन 2016 में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी द्वारा जीती गईं 60 सीटों में से आधी निर्विरोध आई थीं. अखिलेश यादव तब मुख्यमंत्री थे. इसके एक साल बाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में जीत हासिल की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: