विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2016

बिग बाजार से भी मिलेंगे 2000 रुपये : अरविंद केजरीवाल ने कहा - क्या डील हुई मोदी जी...

बिग बाजार से भी मिलेंगे 2000 रुपये : अरविंद केजरीवाल ने कहा - क्या डील हुई मोदी जी...
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखा हुआ है. बिग बाजार द्वारा लोगों को डिबेट कार्ड से 2000 रुपये तक की राशि दिए जाने के मामले में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि आखिर बिग बाजार को क्यों चुना, क्या डील हुई है मोदी जी. पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब यह...

दूसरे ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने एक बार पीएम मोदी से कहा कि कितने लोगों की जान लोगे? एक बार फिर उन्होंने परोक्ष रूप से मांग की कि सरकार अपना फैसला वापस ले.

 

मोदी जी, कितने लोगों की जान लोगे? अब तो बंद कर दो। बहुत हाय लगेगी लोगों की। इतनी भी ज़िद ठीक नहीं। https://t.co/KkXniyOsc4

— ArvindKejriwal(@ArvindKejriwal) November 23, 2016

बता दें कि लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी ने भी इस मुद्दे पर सरकार के कदम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने भी अपने ट्वीट में कहा कि यह सब क्या हो रहा है. क्या इस प्राइवेट कंपनी को आरबीआई ने बैंकिंग का लाइसेंस दिया है. केवल इस प्राइवेट कंपनी को ही क्यों...
 
इतना ही नहीं येचूरी ने कहा कि समस्या नोट लोगों तक पहुंचाने की नहीं है, समस्या मोदी सरकार की एटीएम और बैंकों तक पर्याप्त मात्रा में नोट पहुंचाने की है.
 

अपने तीसरे ट्वीट में येचुरी ने कहा कि प्राइवेट रिटेलर को नोट देने का तमाशा करने के बजाय मोदी सरकार को बैंक और एटीएम पर ज्यादा नोट उपलब्ध कराना चाहिए. खासतौर पर ग्रामीण इलाके में...
 

Instead of this tamashaof giving notes to a private retailer, Modigovtshould give more notes to banks/ ATMs, especially in rural areas.

— SitaramYechury(@SitaramYechury) November 22, 2016

बिग बाजार ने मंगलवार को घोषणा की कि उसके स्टोरों पर ग्राहक अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 2,000 रुपये तक की राशि निकाल सकेंगे. यह सुविधा 24 नवंबर से शुरू होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, नोटबंदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिग बाजार, फ्यूचर ग्रुप, Aam Admi Party, Arvind Kejriwal, Note Ban, Currency Ban, Prime MInister Narendra Modi, Big Bazaar, Future Group
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com