कपूरथला:
अपनी गिरफ्तारी के चार महीने बाद पंजाब की पूर्व मंत्री बीबी जागीर कौर को आज कपूरथला जेल से पैरोल पर रिहा कर दिया गया जहां पर वह अपनी किशोर बेटी के खिलाफ कई अपराधों में दोषी पाये जाने बाद बंद थी।
पटियाला की सीबीआई अदालत ने अपनी बेटी को गर्भपात के लिये बाध्य करने के लिये जागीर को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी। बाद में उनकी बेटी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई।
कपूरथला जेल के अधीक्षक एस पी खन्ना ने कहा, ‘‘जगीर कौर को 28 दिन की पैरोल दी गई। वह जेल से आज बाहर आई और अपने दामाद के साथ बेगोवल गांव रवाना हो गई।’’ उन्होंने कहा कि जागीर ने कपूरथला जिला मजिस्ट्रेट के पास 50 हजार रुपये की जमानत राशि जमा कर दिया है।
इससे पहले 18 जुलाई को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने एक दिन की अंतरिम जमानत दी थी ताकि वह राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट दे पाये।
पटियाला की सीबीआई अदालत ने अपनी बेटी को गर्भपात के लिये बाध्य करने के लिये जागीर को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी। बाद में उनकी बेटी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई।
कपूरथला जेल के अधीक्षक एस पी खन्ना ने कहा, ‘‘जगीर कौर को 28 दिन की पैरोल दी गई। वह जेल से आज बाहर आई और अपने दामाद के साथ बेगोवल गांव रवाना हो गई।’’ उन्होंने कहा कि जागीर ने कपूरथला जिला मजिस्ट्रेट के पास 50 हजार रुपये की जमानत राशि जमा कर दिया है।
इससे पहले 18 जुलाई को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने एक दिन की अंतरिम जमानत दी थी ताकि वह राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट दे पाये।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं