विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

Coronavirus: मुफ्त आटा और चावल वितरण हुआ तो लोंगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की फिक्र छोड़ी

MP Lockdown: मध्यप्रदेश सरकार ने 32 लाख लोगों को निशुल्क गेंहू और चावल एक महीने के लिए देने का फैसला किया

Coronavirus: मुफ्त आटा और चावल वितरण हुआ तो लोंगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की फिक्र छोड़ी
Lockdown: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नेहरू नगर में राशन लेने के लिए लगी लोगों की कतार.
भोपाल:

Coronavirus Lockdown: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नेहरू नगर में गुरुवार को सरकारी राशन की दुकानों में आटा लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की कोई फिक्र किसी में नहीं दिखी. भीड़ को काबू में करने के लिए एक-दो बार सिपाहियों ने लाठी भी भांजी. 

दरअसल राज्य सरकार ने 32 लाख लोगों को निशुल्क गेंहू और चावल एक महीने के लिए देने का फैसला किया है. ये वे लोग हैं जिनके नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में तो हैं पर उचित मूल्य की राशन दुकानों से रियायती दर वाला राशन लेने की पात्रता उन्हें नहीं है क्योंकि प्रदेश के लिए केंद्र ने जो कोटा तय किया है, यह संख्या उससे अधिक है. इनमें से प्रत्येक को चार किलोग्राम गेंहू और एक किलोग्राम चावल दिया जाएगा.

vad9hvj

राज्य के कोटे से आठ लाख आठ हजार 946 परिवारों के 32 लाख व्यक्तियों को चार किलोग्राम गेंहू और एक किलोग्राम चावल दिया जाएगा. वैसे संक्रमण के खतरे को देखते हुए भोपाल में 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com