विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2020

CAA Protest: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को हैदराबाद पुलिस ने वापस भेजा, दिल्ली पहुंचे

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को हैदराबाद पुलिस ने कुछ समय के लिए हिरासत में लेने के बाद विमान में बिठा कर रवाना कर दिया और वह सोमवार की सुबह दिल्ली पहुंच गए.

CAA Protest: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को हैदराबाद पुलिस ने वापस भेजा, दिल्ली पहुंचे
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को हैदराबाद पुलिस ने कुछ समय के लिए हिरासत में लेने के बाद विमान में बिठा कर रवाना कर दिया और वह सोमवार की सुबह दिल्ली पहुंच गए. हैदराबाद में आजाद संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे जब उन्हें रास्ते में हिरासत में ले लिया गया था. 'जल्द लौटने' का वादा करते हुए दलित नेता ने सोमवार को तड़के ट्विटर पर कहा कि बहुजन समाज इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा. सुबह नौ बजे के करीब दिल्ली पहुंचे आजाद ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शन करने के लोगों के अधिकार का हनन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों को पीटा भी गया.

उन्होंने तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'तेलंगाना में तानाशाही चरम पर है. लोगों से प्रदर्शन का अधिकार छीना गया. पहले हमारे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया. फिर मुझे गिरफ्तार किया गया. अब मुझे हवाईअड्डे लाया जा रहा है और वापस दिल्ली भेजा रहा है. याद रखना बहुजन समाज यह अपमान भूलेगा नहीं. हम जल्द लौटेंगे.' वहीं आजाद के सहयोगियों ने बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया जाएगा. स्वस्थ रहने पर दलित नेता गुलबर्गा और बीदर में दो रैलियों को संबोधित करने मंगलवार को कर्नाटक जाएंगे.

CAA विरोध प्रदर्शन से पहले हैदराबाद में हिरासत में लिए गए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर

उन्होंने बताया कि वह 29 जनवरी को बेंगलुरु में दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश की बरसी में शामिल होने की भी योजना बना रहे हैं. हैदराबाद पुलिस ने कहा कि आजाद CAA, NRC और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर जिस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले थे, उसके लिए कोई इजाजत नहीं ली गई थी. गौरतलब है कि CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लोगों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आजाद को कुछ ही दिन पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा किया गया था.

VIDEO: हैदराबाद पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को हिरासत में लिया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com