भरतपुर:
भरतपुर में दो गुटों बीच हिंसा के करीब हफ्ते भर बाद अब राजस्थान सरकार की नींद खुली है। राज्य सरकार ने गोपालगढ़ थाने के सभी कमर्चारियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इधर हिंसा में मारे गए सभी लोगों को पोस्टमार्टम कर दिया गया। पोस्टमार्टम यह बात सामने आई कि इनमें से सिर्फ तीन को ही पुलिस की गोली लगी थी। लेकिन सभी मृतकों के एक ही गुट के होने से सरकार की मुश्किल बढ़ गई है। भरतपुर के गोपालगढ़ में पिछले हफ्ते बुधवार को दो गुट भिड़ गए थे। इस मामले में अब राजस्थान के गृह मंत्री शांति धारीवाल फंसते नज़र आ रहे हैं। सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही हैं कि आलाकामान गृहमंत्री के ख़िलाफ़ सख्त कदम उठा सकती है। वहीं, यह ख़बर भी मिल रही है कि स्थानीय प्रशासन के ख़िलाफ़ भी कदम उठाए जा सकते हैं। कांग्रेस आलाकमान की भेजी एक टीम की रिपोर्ट में यह सामने आया था कि गृहमंत्री ने मामले को संभालने में लापरवाही बरती। यह भी ख़बर आ रही है कि फिलहाल कार्रवाई के तौर पर मुख्यमंत्री को सिर्फ फटकार लगाकर छोड़ दिया जाएगा।