विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2011

भंवरी प्रकरण : सीबीआई ने मदरेणा से की पूछताछ

जोधपुर: लापता नर्स भंवरी देवी के मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में आरोपी राजस्थान के बख्रास्त मंत्री महिपाल मदेरणा समेत चार लोगों से शुक्रवार को पूछताछ की। ब्यूरो सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने सर्किट हाउस में महिपाल मदेरणा से करीब चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। सीबीआई ने महिपाल मदेरणा के अलावा इन्द्रा विश्नोई के पति मोहन विश्नोई, रियाज और मदेरणा के चालक से भी पूछताछ की। गिरफ्तार अभियुक्त शहाबुद्दीन घटना के बाद कुछ समय तक रियाज के घर में छिपा हुआ था। सीबीआई ने बख्रास्त मंत्री महिपाल मदेरणा से अन्तिम बार 11 नवम्बर को पूछताछ की थी। अगले दिन रात सीने में दर्द की शिकायत के कारण मदेरणा जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में भर्ती हो गये और 18 नवम्बर तक भर्ती रहे। गौरतलब है जोधपुर जिले के जालीवाड़ा स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत नर्स भंवरी देवी गत एक सितम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। सीबीआई इस प्रकरण में महिपाल मदेरणा, उसकी पत्नी लीला मदेरणा, कांग्रेस विधायक मलखान सिंह, उसकी बहन इंद्रा समेत चालीस से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने इस प्रकरण में शहाबुद्दीन और सोहन लाल समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्त न्यायिक हिरासत में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भंवरी, राजस्थान, मदेरणा, Bhanvari, CBI, Maderna
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com