बेंगलुरू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रूट पर सुनी गई धमाके की आवाज, जानें क्‍या हुआ था..

पुलिस ने जब धमाके को लेकर जांच की तो पता चला कि सीवेज में भूमिगत इलेक्ट्रिक केबल्‍स शार्ट सर्किट हो गए हैं.

बेंगलुरू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रूट पर सुनी गई धमाके की आवाज, जानें क्‍या हुआ था..

केंद्रीय मंत्री अमित शाह चिकबल्‍लपुर के एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे

बेंगलुरू :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेंगलुरू शहर के रूट पर शुक्रवार को धमाकों की आवाज सुनी गई. धमाके की इस आवाज को सुनकर सुरक्षाकर्मियों की जान तब तक सांसत में रही जब तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो गया कि शार्ट सर्किट, इसका कारण था. धमाके की यह आवाज शाम करीब 4.30 बजे माउंट कारमेल कॉलेज के करीब सुनवाई दी जो शाह का रूट था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष केंद्रीय मंत्री के रूट्स को आमतौर पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा, पहले से ही 'क्लियर' कर लिया जाता है. अमित शाह चिकबल्‍लपुर के एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. 

पुलिस ने जब धमाके को लेकर जांच की तो पता चला कि सीवेज में भूमिगत इलेक्ट्रिक केबल्‍स शार्ट सर्किट हो गए हैं. वीडियो में सीवर के होल से काला धुआं उठते देखा गया और तेज आवाज सुनी गई. बाद में पुलिसकर्मियों और खोजी कुत्‍तों ने अमित शाह की सुरक्षा के प्रभारी सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया.  सुरक्षा टीम ने जब इस स्‍थान की जांच की तो इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया था. 

- ये भी पढ़ें -

* Odisha: सीएम नवीन पटनायक ने 5 किलो चावल फ्री बांटने की योजना सितंबर तक बढ़ाई
* "कब करेंगे लोगों की "परेशानी पे चर्चा": शरद पवार की पार्टी ने पूछा PM मोदी से सवाल
* "प्रशांत किशोर की 2024 चुनावों के प्लान को लेकर गांधी परिवार से बातचीत, 10 प्वाइंट्स

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

संसद में गूंजा मॉब लिंचिंग का मुद्दा, BSP सांसद बोले- SC के निर्देश के बावजूद केंद्र नहीं ला रहा कानून