मदन मित्रा की फाइल तस्वीर
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह शारदा चिट फंड घोटाले में आरोपी हैं।
इसके कुछ घंटे पहले ही सीबीआई ने कोलकाता हाईकोर्ट से उनकी जमानत याचिका रद्द करने की मांग की थी। मित्रा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और राज्यपाल केएन त्रिपाठी के पास भेज दिया।
राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया, 'मुख्यमंत्री ने मदन मित्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और रात करीब नौ बजे इसे राज्यपाल के पास भेज दिया गया। राज्यपाल ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मित्रा ने इस्तीफा का कारण व्यक्तिगत बताया है।'
इसके कुछ घंटे पहले ही सीबीआई ने कोलकाता हाईकोर्ट से उनकी जमानत याचिका रद्द करने की मांग की थी। मित्रा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और राज्यपाल केएन त्रिपाठी के पास भेज दिया।
राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया, 'मुख्यमंत्री ने मदन मित्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और रात करीब नौ बजे इसे राज्यपाल के पास भेज दिया गया। राज्यपाल ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मित्रा ने इस्तीफा का कारण व्यक्तिगत बताया है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मदन मित्रा, शारदा घोटाला, पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी, Madan Mitra, Saradha Scam, West Bengal, Mamata Banerjee