इस शहर में एक पान की दुकान के मालिक ने एक दिन की कमाई देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करने का फैसला किया है और वह आज उनके शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर बनारसी पान मुफ्त खिलाएंगे।
खेमलाल साहू की पान की दुकान केबल बस्ती चौक पर है और उन्होंने मोदी के प्रधानमंत्री बनने के मौके पर लोगों को मुफ्त में बनारसी पान खिलाना शुरू किया है।
साहू ने कहा, 'जो पान खिलाये जा रहे हैं वे बनारस के पान की तरह हैं।' साहू ने सुबह सात बजे बनारसी पान देना शुरू किया और यह सिलसिला रात आठ बजे तक जारी रहेगा।
इस बारे में साहू ने कहा कि चूंकि मोदी ने वाराणसी सीट से संसदीय चुनाव में रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की है और यह शहर दुनिया भर में बनारसी पान के लिए प्रसिद्ध है और लोगों को उम्मीदें हैं कि वह महंगाई और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं को खत्म करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह करीब 1200 मुफ्त पान पहले ही खिला चुके हैं और उनकी योजना कुल तीन हजार पान मुफ्त खिलाने की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं