यमुना नदी में गंदगी की वजह से निकल रहे झाग से बचाने के लिए कवायद शुरू हो गई है. जहरीले झाग को घाट की ओर तैरने से रोकने के लिए यमुना में बैरिकेड्स लगा दिए गये हैं. दिल्ली के कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी में हुई बैरिकेडिंग का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है.
#WATCH | Barricades being placed in the Yamuna to stop toxic foam from floating towards the ghat. Visuals from Delhi's Kalindi Kunj. pic.twitter.com/QIvun5LPMJ
— ANI (@ANI) November 10, 2021
वहीं बता दें कि इन सबके बीच यमुना नदी के कई घाटों पर छठ पूजा करने को लेकर रोक लगा दी गई है. कालिंदी कुंज के पास यमुना घाट पर छठ पूजा को लेकर लोगों की भीड़ जमा हुई थी, जिसे प्रशासन ने वहां से हटा दिया. इस मामले पर एनएनआई ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिसमें कालिंदी कुंज के छठ पूजा समिति के अध्यक्ष विकास राय ने कहा है कि यमुना घाटों पर छठ उत्सव मनाने की अनुमति नहीं है. यहां आए कुछ श्रद्धालुओं को पुलिस ने जाने को कहा है.
MCD, DDA have given permission to celebrate Chhath... Why is Delhi govt not permitting to celebrate Chhath at ITO, which is the oldest ghat in Delhi. Why are we being stopped? I urge everyone to come here, we will look after their safety: BJP West Delhi MP Parvesh Sahib Singh pic.twitter.com/tTFKaCzZbF
— ANI (@ANI) November 10, 2021
वहीं इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. इस मामले में भाजपा पश्चिम दिल्ली सांसद परवेश साहिब सिंह ने कहा है कि एमसीडी, डीडीए ने छठ मनाने की अनुमति दे दी है.दिल्ली सरकार आईटीओ में छठ मनाने की अनुमति क्यों नहीं दे रही है, जो दिल्ली का सबसे पुराना घाट है. हमें क्यों रोका जा रहा है? मैं सभी से यहां आने का आग्रह करता हूं, हम उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे. वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी अपनी नाराजगी जताई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं