अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में उनकी नेतृत्व की भूमिका के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि भारत ने पेरिस में संपन्न हुए सम्मेलन में ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाई जिससे आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार टेलीफोन बातचीत के दौरान, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कॉप-21 सम्मेलन के सफल परिणामों में सकारात्मक भूमिका और नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद व्यक्त किया।’ ओबामा ने कहा, ‘भारत ने पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।’ तीन दिन पहले 195 देशों ने वैश्विक तापमान को सीमित करने के प्रयासों के तहत एक समझौते पर सहमति जताई थी। इसके लिए दो सप्ताह तक गहन मंथन चला था।
फ्रांस की राजधानी पेरिस में सम्मेलन से इतर ओबामा ने मोदी से मुलाकात की थी और पेरिस में मैराथन वार्ता के बीच दिल्ली लौटे मोदी से फोन पर भी बात की थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार टेलीफोन बातचीत के दौरान, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कॉप-21 सम्मेलन के सफल परिणामों में सकारात्मक भूमिका और नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद व्यक्त किया।’ ओबामा ने कहा, ‘भारत ने पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।’ तीन दिन पहले 195 देशों ने वैश्विक तापमान को सीमित करने के प्रयासों के तहत एक समझौते पर सहमति जताई थी। इसके लिए दो सप्ताह तक गहन मंथन चला था।
फ्रांस की राजधानी पेरिस में सम्मेलन से इतर ओबामा ने मोदी से मुलाकात की थी और पेरिस में मैराथन वार्ता के बीच दिल्ली लौटे मोदी से फोन पर भी बात की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं