विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2019

अयोध्या फैसले के मद्देनजर जम्मू में लगा प्रतिबंध हटा, आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को अयोध्या में वर्षों पुराने रामजन्मभूमि विवाद पर अपना फैसला सुना दिया है.

अयोध्या फैसले के मद्देनजर जम्मू में लगा प्रतिबंध हटा, आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
श्रीनगर:

अयोध्या मामले पर शनिवार को उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले जम्मू में एहतियात के तौर पर लगाए गए प्रतिबंधों को रविवार रात पूरी तरह हटा दिया गया. अब सोमवार सुबह से क्षेत्र के सभी स्कूल कॉलेज खुलेंगे. जम्मू के संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में बलों की तैनाती जारी रहेगी, लेकिन उससे सामान्य जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एहतियात के तौर पर केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार की रात धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगायी गयी थी. वर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि शनिवार को बंद रहने के बाद सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान अब सोमवार से खुल जाएंगे.

बता दें शनिवार को  उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में वर्षों पुराने रामजन्मभूमि विवाद पर अपना फैसला सुना दिया. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने विवादित 2.77 एकड़ जमीन को रामलला विराजमान को दिया है. वहीं मुस्लिम  पक्ष को मस्जिद बनाने के लिए अलग से 5 एकड़ जमीन देने का उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com