विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2011

बालकृष्ण के खिलाफ सीबीआई कर सकती है रिपोर्ट दर्ज

नई दिल्ली: सीबीआई द्वारा योगगुरू रामदेव के करीबी सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ दस्तावेजों में हेरफेर कर कई पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में प्राथमिक जांच रिपोर्ट दर्ज करने की संभावना है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि ऐसे आरोप हैं कि बालकृष्ण ने दस्तावेजों में हेरफेर कर कई पासपोर्ट हासिल किए जो भारतीय पासपोर्ट कानून के तहत दंडनीय अपराध है। लेकिन रामदेव नियंत्रित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट ने आरोपों से इनकार किया है। ट्रस्ट प्रवक्ता एस के तिजारवाला ने कहा, बालकृष्ण का पासपोर्ट वैध है। उनका पासपोर्ट 12.13 साल पहले का है। सरकार अब क्यों इसके बारे में सवाल उठा रही है? बालकृष्ण की राष्ट्रीयता के अलावा कथित रूप से करोड़ों रुपए अर्जित करने को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, एक शिकायत मिली है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। ऐसे आरोप हैं कि बालकृष्ण ने अवैध तरीके से दो पासपोर्ट हासिल किए हैं। रामदेव और बालकृष्ण दोनों को पुलिस ने चार जून की रात स्थानीय रामलीला मैदान से बलपूर्वक हटा दिया था जहां वे विदेशी बैंकों में जमा काले धन की वापसी और भ्रष्टाचार विरोधी सख्त कानूनों की मांग करते हुए लोगों का नेतृत्व कर रहे थे। रामदेव को हरिद्वार से करीब 20 किलोमीटर दूर पतंजलि योगपीठ पहुंचा दिया गया था जबकि बालकृष्ण लापता हो गए थे और सात जून को वह सामने आए। बालकृष्ण ने अपनी राष्ट्रीयता के बारे में कहा था, मेरा जन्म हरिद्वार में हुआ है और मैं भारतीय हूं। मेरी पढ़ाई यहां हुई है। मेरे माता-पिता नेपाल के हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, बालकृष्ण, सीबीआई, Balkrishna, CBI