विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2011

बढ़ते दबाव के बीच बालकृष्ण के भूमिगत होने की खबर

नई दिल्ली: बालकृष्ण पर बढ़ते दबाव को देखते हुए उनके भूमिगत होने की खबर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम से रामदेव के करीबी बालकृष्ण नजर नहीं आ रहे हैं। पुलिस को उनके गनर की तरफ से पता नहीं चल पाने की सूचना मिली है। कहा जा रहा है कि गनर को बालकृष्ण ने दूसरी गाड़ी से पतंजलि पीठ भेजा लेकिन खुद नहीं पहुंचे। वापसी पर गनर को वह अपने घर पर भी नहीं मिले। बालकृष्ण को देश से बाहर भागने की आशंका के मद्देनज़र ही लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। इसके तहत हवाई अड्डा समेत देश के सभी इमिग्रेशन दफ्तरों को सतर्क कर दिया गया है। भारत नेपाल सीमा पर भी मौजूदा सुरक्षा चौकियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बालकृष्ण, भूमिगत, पुलिस सूत्र