नई दिल्ली:
फर्जी पासपोर्ट मामले में सीबीआई ने स्वामी रामदेव के करीबी बालकृष्ण के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। सीबीआई बालकृष्ण का पासपोर्ट फर्जी बता रही है। पॉसपोर्ट को रद्द करने के लिए सीबीआई ने विदेश मंत्रालय को भी खत लिखा है। आरोप है कि बालकृष्ण ने फर्जी डिग्री के आधार पर पासपोर्ट हासिल किए। बनारस की संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में हुई जांच में उनकी डिग्री फर्जी पाई गई है। बालकृष्ण के खिलाफ सीबीआई धोखाधड़ी साजिश और पासपोर्ट एक्ट के तहत केस दर्ज कर चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बालकृष्ण, पासपोर्ट, फर्जी, नोटिस