बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'गदर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सनी देओल की फिल्म आए दिन नए रिकार्ड्स तोड़ रही है. फिल्म ने अब तक डोमेस्टिक 336.13 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. वहीं दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा 369 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. फिल्म की स्टार कास्ट अभी जश्न मना ही रही है कि इस बीच एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. खबर है कि सनी देओल के जुहू वाले बंगले को नीलामी का नोटिस मिला है. इस नोटिस को बैंक ऑफ बड़ौदा ने अखबार में दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, सनी देओल के जुहू वाले बंगले पर 55 करोड़ रुपए का कर्ज बाकी है.
इस खबर के आने से सनी देओल के फैन्स भी काफी हैरान हैं. वहीं 'गदर 2' की सफलता के बीच सनी के लिए ये एक नई मुसीबत आन खड़ी है. बात करें 'गदर 2' के बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो पहले की तुलना में आंकड़ा धीरे-धीरे नीचे की तरफ आ रहा है. हालांकि दूसरा वीकेंड शुरू होते ही फिल्म ने एक बार फिर लंबी छलांग लगा दी है. 300 करोड़ पार करने के बाद तारा सिंह और सकीना की फिल्म नया आंकड़ा छूने को तैयार है. 'गदर 2' ने रजनीकांत की 'जेलर' और अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' को भी पछाड़ दिया है.
बता दें, 'गदर 2' 80 करोड़ के बजट में बनी है. कमाई के मामले में ये शाहरुख खान की पठान के बाद दूसरी सबसे ज्यादा पैसे बटोरने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर रही है. फिलहाल इस फिल्म ने कई सारे फिल्मों के ढेरों रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में 'गदर 2' क्या-क्या कमाल दिखाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं