
मुंबई:
शिवसेना ने कहा है कि उनकी पार्टी सुप्रीमो बाल ठाकरे, जिनकी हालत बुधवार रात गंभीर हो गई थी, अब बेहतर स्थिति में है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि बाला साहब की हालत स्थिर है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। डॉक्टरों के उपचार का उन पर असर हो रहा है। वहीं बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे गुरुवार सुबह मातोश्री गए और उन्होंने बाहर आकर कहा कि रात के मुकाबले बाल ठाकरे की हालत में सुधार है।
बुधवार रात को 86-वर्षीय बाल ठाकरे का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनकी हालत को 'बेहद नाजुक' बताया था और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया।
बुधवार रात को 86-वर्षीय बाल ठाकरे का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनकी हालत को 'बेहद नाजुक' बताया था और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाल ठाकरे, शिवसेना, उद्धव ठाकरे, मातोश्री, संजय राउत, Bal Thackeray, Shiv Sena, Uddhav Thackeray, Matoshree, Sanjay Raut