बदायूं में पीड़ित परिवार से मुलाकात करते राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बदायूं में दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप के बाद उनकी हत्या की जघन्य वारदात को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी ने परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि यहां पर इंसाफ की जरूरत है और वह सीबीआई जांच की मांग से सहमत हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि सीबीआई जांच से ज्यादा जरूरी इंसाफ है।
राहुल ने कहा कि बदायूं की वारदात में न्याय की जरूरत है, जिन्होंने यह गलत काम किया है, उन्हें पता होना चाहिए कि हिन्दुस्तान में ऐसा काम नहीं किया जा सकता।
राहुल ने कहा कि पीड़ित परिवार ने उनसे कहा कि यूपी पुलिस उन्हें न्याय नहीं दिलवा सकती और उन्हें मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए। राहुल गांधी ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए उनकी ओर से पूरी मदद दी जाएगी।
राहुल पीड़ित परिजन से करीब 25 मिनट तक बातचीत करने के बाद उस बाग के पेड़ के पास भी गए, जिस पर दोनों लड़कियों के शव फांसी पर लटकते पाए गए थे। राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शोभा ओझा और पार्टी प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल खत्री भी थे।
गौरतलब है कि उसहैत थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात शौच के लिए गई 14 तथा 15 साल की चचेरी बहनों के शव अगले दिन सुबह एक बाग में पेड़ पर फांसी से लटकते पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके साथ सामूहिक बलात्कार के बाद फांसी पर चढ़ाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी।
इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को कहा कि मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराई जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं