उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं बलात्कार-हत्याकांड के पीड़ित परिजन की मांग को मानते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया।
एक शासकीय प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बदायूं की घटना की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार इस वारदात की सीबीआई से जांच कराने को तैयार है और इस संबंध में जल्द ही केंद्र सरकार को अनुरोध पत्र भेज दिया जाएगा।
प्रवक्ता के मुताबिक समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मामले की सीबीआई जांच की पीड़ित परिजन की मांग के बारे में बताया। इस पर उन्होंने मामले की तफ्तीश इस केंद्रीय एजेंसी से कराने का फैसला किया।
गौरतलब है कि बदायूं जिले में मंगलवार की रात को दो किशोरियों की सामूहिक बलात्कार के बाद एक बाग में पेड़ पर फांसी पर चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिजन ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी, जिस पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सहमति व्यक्त की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं