विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2014

भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, 'शपथ-ग्रहण समारोह में मुझे नहीं बुलाया था'

भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, 'शपथ-ग्रहण समारोह में मुझे नहीं बुलाया था'
फाइल फोटो
पंचकूला (हरियाणा):

हरियाणा के निवर्तमान मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुड्डा ने यह कहते हुए आज मनोहर लाल खट्टर के शपथ-ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं की कि उन्हें आमंत्रण नहीं मिला था।

हुड्डा ने संवाददाताओं को बताया, 'मुझे आमंत्रण नहीं मिला था। अगर मुझे आमंत्रित किया गया होता तो मैं (इसमें शिरकत पर) विचार करता।'

बहरहाल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब के उप-मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सहित शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के शीर्ष नेतृत्व द्वारा भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करने के बाद भगवा पार्टी के नेताओं के निशाने पर आए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल आज मनोहर लाल खट्टर के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

शपथ-ग्रहण समारोह में ओम प्रकाश चौटाला की अगुवाई वाली मुख्य विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की नुमाइंदगी अभय चौटाला ने की।

बहरहाल, इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी गणमान्य लोगों के पहुंचने और उनके मंच पर बैठ जाने के बाद समारोह-स्थल पर पहुंचे। जब चौटाला पहुंचे उस वक्त राष्ट्रगान गाया जा रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, भुपिंदर सिंह हुड्डा, मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी, प्रकाश सिंह बादल, Haryana, Bhupinder Singh Hooda, Manohar Lal Khattar, BJP, Prakash Singh Badal