झारखंड में पिछले काफी दिनों से सियासी चहलकदमी का दौर चल रहा था. जिसके तहत आज झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और झारखंड के चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर के साथ मुलाकात की. इसके बाद साफ हो गया कि बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में वापसी होगी. जानकारी के मुताबिक 17 फरवरी को झारखंड विकास मोर्चा का बीजेपी में विलय होगा.
झारखंड के CM हेमंत सोरेन का मोदी सरकार पर हमला, कहा- बड़े कारोबारियों के लिए तैयार किया ये बजट
जानकारी के अनुसार जेवीएम के बीजेपी में विलय के बाद बाबूलाल मरांडी को झारखंड में कोई बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें कि पिछले दिनों मरांडी ने अपनी पार्टी की नई कार्यकारिणी बनाई थी, जिसमें उनके करीबियों को महत्वपूर्ण पदों पर बिठाया गया था. कहा जा रहा है कि मरांडी ने ऐसा इसलिए किया ताकि पार्टी का बीजेपी में विलय का किसी प्रकार का विरोध न हो. विधानसभा चुनावों में झारखंड विकास मोर्चा को तीन सीटों पर जीत मिली थी, दो विधायक प्रदीप यादव और बंधु टर्की को निकाल दिया गया है. इन दोनों विधायकों ने हेमंत सोरेन को समर्थन दिया था.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से बाबूलाल मरांडी की पार्टी ने वापस लिया समर्थन
बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में वापसी के साथ रघुवरदास को केंद्रीय राजनीति में भी बुलाए जाने की भी जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि साल 2000 में जब बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य बनाया गया था, उस समय बाबूलाल मरांडी भाजपा के दिग्गज नेता माने जाते थे और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने थे.
Video: जनता ने जो जनादेश दिया है उसे हम स्वीकार करेंगे: बाबूलाल मरांडी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं