विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2012

कांग्रेस के खिलाफ 2 अक्टूबर से नया आंदोलन शुरू करेंगे रामदेव

नई दिल्ली: कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं पर योग गुरु रामदेव ने सभी 142 आवंटनों को रद्द करने और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्तीफा देने की मांग की।

रामदेव ने कहा कि भ्रष्टाचार और काला धन के खिलाफ वह अपने आंदोलन का अगला चरण 2 अक्टूबर से शुरू करेंगे और पांच राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार के कथित भ्रष्टाचार के बारे में लोगों को बताएंगे।

संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया, कांग्रेस पार्टी ने ईमानदार सरकार और ईमानदार प्रधानमंत्री की नई परिभाषा गढ़ी है। घोटलों का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाली कांग्रेस पार्टी मनमानी कर रही है और उसकी सरकार एक के बाद एक घोटाले में लिप्त है।

प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए रामदेव ने कहा, लाखों करोड़ रुपये के घोटले से जुड़ी सरकार के मुखिया ईमानदार कैसे हो सकते हैं, इसलिए सभी कोयला ब्लाकों के आवंटन को रद्द किया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि इस तरह के आवंटन की बीजेपी शासित राज्यों समेत कुछ अन्य प्रदेश सरकारों की ओर से वकालत किए जाने के बावजूद वह केवल कांग्रेस को ही क्यों निशाना बना रहे हैं, रामदेव ने कहा कि अन्य लोग आंशिक रूप से भागीदार है, जबकि कांग्रेस ने घोटालों का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन जो भी गुनाहगार है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, कोयला घोटाला, रामदेव को नोटिस, Baba Ramdev, Coal Scam, Notice To Ramdev, Ramdev On Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com