विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2022

B.tech डिग्री होल्डर धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, बैंकों में नौकरी दिलाने के बहाने करता था ठगी

दिल्ली पुलिस की साईबर सैल ने हाल ही में बैंकों में नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है.

B.tech डिग्री होल्डर धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, बैंकों में नौकरी दिलाने के बहाने करता था ठगी
इस गिरोह के 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में लोगों को ठगने वाला साइबर गिरोह सक्रिय है. दिल्ली पुलिस की साईबर सैल ने हाल ही में बैंकों में नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . जिसमें एक महिला भी शामिल है. दरअसल, इस मामले में राकेश चंद नाम के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसे  IDFC बैंक में नौकरी देने के बहाने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ठगा गया है.

 मामले का मुख्य आरोपी रविकांत है. ये हरियाणा  के झज्जर का रहने वाला है. रविकांत बी.टेक डिग्री धारक हैं. बता दें, आरोपी अपने पते पर एक साइबर कैफे चला रहा था. पुलिस ने  मामले में  IPC 420  के तहत साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है.  पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन, 02 सिम कार्ड और 01 डेबिट कार्ड बरामद किया है. 

इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स ऐप केस में दाखिल की 2700 पन्नों की चार्जशीट

'KYC के नाम पर बैंक अकाउंट कर देता था खाली', दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को धर दबोचा

बुल्ली बाई ऐप के मास्टरमाइंड ने खुदकुशी का प्रयास किया, कई बड़े राज उगले 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com